Que. बायोस क्या है! यह कैसे काम करता है. (What is BIOS & How its Work ).

Ans. सभी लोग ने बायोस की बारे में तो सुना ही होगा . आप में से कुछ लोग बायोस के बारे में पहले से जानते भी होंगे. तो बायोस जो के अंग्रेज़ी के बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम शब्द का संक्षिप्त रूप है।
को हम इस ब्लॉग में स्टडी करेंगे.
बायोस कुछ इंस्ट्रक्शन का सेट होता है जो कंप्यूटर की एक चिप में स्टोर रहता है. जब भी कंप्यूटर यूजर के द्वारा स्टार्ट किया जाता है  तो बायोस में स्टोर इंस्ट्रक्शन (प्रोग्राम) सबसे पहले एक्सेक्यूट  होते है
इस प्रक्रिया को पोस्ट( POST ) = पावर ऑन सेल्फ टेस्ट( Power On Self Test) भी कहते है.इस प्रोसेस में प्रोग्राम कंप्यूटर की सभी हार्डवेयर को कॉन्फ़िगर करता है . की सरे हार्डवेयर जो कंप्यूटर से कँनेट ह वे सही तरीके से काम कर रहे है
सब कुछ ठीक होने पर वह एक बीप उत्पन करता है. अब जब सब कुछ ठीक होता हैं  तो बायोस ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करता है.
आज कंप्यूटर बनाने वाली कई कम्पनियाँ बायोस को फ़्लैश मेमोरी में स्टोर करने लगी है जिससे की कंप्यूटर को ऑन होने में काम से काम समय लगे .
       

  • कैसे अपने कंप्यूटर का बायोस वर्शन चेक करे. ( How to Check Your Computer BIOS Version  )

1.  Click Start Button And open Run DialogBox.
2.  Type msinfo32 and Click Ok Button.


3.  Here Click System Summary And See Your Computer BIOS Version.


  Thanks For Reading, I Hope This Blog Is Use Full For You...