प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है. यह कितने प्रकार की होती है. ( What is Programming Language & Type of Programming Language ), प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इन हिंदी, C Language, C++ Language, JavaScript, jQuery, C#, Java, PHP, Python, SQL, Ruby on Rails
कंप्यूटर
हमारे द्वारा दिये
गए इंस्ट्रक्शंस पर
कार्य करता है
, परंतु कंप्यूटर हमारे द्वारा बोली
जाने वाली भाषा
नहीं समझता. और इंसान कंप्यूटर Processor के द्वारा process की जाने वाली भाषा को नहीं समझता . ऐसे परिस्थिति
में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
का यूज़ किया
जाता है. प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज एक कृतिम
भाषा होती है
जिसका use कंप्यूटर
को इंस्ट्रक्शन देने
के लिये Program बनाने में किया जाता
है.
वास्तव में Program
कंप्यूटर को दिये
जाने वाले इंस्ट्रक्शंस
का सेट होता
है. जो हाई लेवल लैंग्वेज में एक speacial patern को फॉलो करके लिखा जाता है प्रोग्राम जितना
स्पष्ट, विस्तृत और सटीक
होगा, कम्प्यूटर उतने
ही सुचारू रूप
से कार्य करेगा,
कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने के
लिये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
की आवश्यक्ता होती
है. आज मार्किट में बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अवेलेबल है जिनमे से कई Programming language free भी है नीचे इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज के बारे में बताया गया है (C Language, C++ Language, JavaScript, jQuery, C#, Java, PHP, Python, SQL, Ruby on Rails)
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को कुल तीन भागो में बाटा गया है.
१. मशीन लैंग्वेज (Machine Language or Low Level Language) :-
मशीन लैंग्वेज सबसे हार्ड होती है. यह डायरेक्ट हार्डवेयर को कण्ट्रोल करती है. यह लैंग्वेज 0 और 1 के फॉर्मेट में होती है. इसे बाइनरी लैंग्वेज भी कहते है.
२.असेम्ब्ली लैंग्वेज ( Assembly Language ):-
असेम्ब्ली लैंग्वेज Nearest to Machine लैंग्वेज होती
है. असेम्ब्ली लैंग्वेज
में लिखे गए
कोड को नेमोनिक
कोड भी कहा
जाता है. इसमें
Translation के लिये Trans , Multiplication के लिये
Mult , और Addition के लिये
Add जैसे सब्दो का Use
किया जाता है.
३. हाई लेवल लैंग्वेज ( High-Level-Language ) :-
हाई लेवल लैंग्वेज
को ह्यूमन Understandable लैंग्वेज
भी कहते है.
ये इंग्लिश फॉर्मेट
में होती है.
हम कम्पाइलर जो
की एक ट्रांसलेटर
है का
यूज़ करके हाई
लेवल लैंग्वेज में
लिखे प्रोग्राम को
लो-लेवल -प्रोग्राम
में कन्वर्ट करती
है.
10 types of programming languages:
1. C Language
2. C++ Language
3. JavaScript
4. JQuery
5. C#
6. Java
7. PHP
8. Python
9. SQL
10. Ruby on Rails
C Language:
C Language को general-purpose, procedural, imperative प्रोग्रामिंग लैंग्वेज माना जाता है इसे 1972 इ. स. में Dennis M. Ritchie ने Bell Laboratories में बनाया था कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज c programming लैंग्वेज है इसे Mother of Programming Language भी कहा जाता है
C++ Language:
C++ Programming Language एक Cross-Plateform programming लैंग्वेज है जिसका यूज़ high-performance applications बनाने के लिये किया जाता है C++ language , C Language का ही updated version है C++ Language का ज़्यादातर यूज़ ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Complex Coding के लिये किया जाता है ये programmers को सिस्टम हार्डवेयर और मैमोरी पर best कन्ट्रोल प्रोवाइड करता है
JavaScript:
Javascript Programming language एक cross-platform क्लाइंट साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है यह lightweight और interpreted programming language है जिसका यूज़ dynamic content को वेबसाइट पर डिस्प्ले करने के लिये किया जाता है ब्राउज़र पर Dynamic मैथमैटिकल कैलकुलेशन करने के लिये भी Javascript best language है यह लगभग सभी browsers को सपोर्ट करता है
JQuery:
JQuery को javascript की ही libraries का यूज़ करके बनाया गया है ये javascript का framework है jQuery का यूज़ html event हैंडलिंग , css animation और Ajax में किया जाता है wikipedia के अनुसार jQuery का यूज़ अब तक 10 Million से भी अधिक websites में किया जा चुका है
C#
C# एक general-purpose, simple, modern, और object-oriented programming language है इसे Microsoft के द्वारा बनाया गया है C# का यूज़ करके वेब एप्लीकेशन , मोबाइल एप्लीकेशन और visual games जैसे powerfull प्रोडक्ट बनाये जाते है इसका करंट Stable release: 8.0 है जो की September 23, 2019 को release किया गया था C# प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज़ Dot NET framework के साथ किया जाता है
Java:
Programming के लिये use होने वाली मोस्ट पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जावा है यह एक class-platform-based, object-oriented programming language है जिसका use वेब एप्लीकेशन , मोबाइल एप्लीकेशन तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन बनाने में किया जाता है इसे James Gosling के द्वारा 1995 में लगभग 25 साल पहले बनाया गया था जावा एक ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है इसका Use करने के लिये आपको कोई Charge देने के जरूरत नहीं है
PHP:
Web एप्लीकेशन development में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली programming लैंग्वेज PHP है वर्ल्ड की ५०% से ज्यादा वेब ऍप्लिकेशन्स सिर्फ PHP पर बनी है php एक general-purpose सर्वर साइड scripting language है जिसे especially web development के लिये ही Rasmus Lerdorf के द्वारा 1994 बनाया गया था PHP का Stable release: 7.4.9 है जो की August 6, 2020 को release किया गया है PHP के कई सारे powerful framework जैसे की Laravel , Code Igniter , Cake PHP मार्किट में FREE Available है
Python:
Python एक high-level, interpreted and general-purpose programming language है जिसका ज्यादातर यूज़ मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स में किया जाता है इसे Guido van Rossum ने 1991 में बनाया था python कोड के syntex जावा के comparision में easy to understandable है Python का Stable version release: 3.8.5 है जो की 20 July 2020 को launch किया गया है python एक Free and Open Source, Object-Oriented Programming Language है
SQL:
SQL एक Domain-specific Structured Query Language है जिसका यूज़ relational database को manage करने के लिये किया जाता है SQL Language में लिखे गए कोड directly database से communicate करते है इसे 1986 में बनाया गया था SQL का Stable release "SQL:2016" है जो की December 2016 में release किया गया था
Ruby on Rails:
Ruby on Rails या Rails, एक server-side web application framework है जो की Ruby प्रोग्रामिंग language में लिखा गया है ये framework MVC (model view controller) पैटर्न को फॉलो करता है इसे David Heinemeier Hansson के द्वारा 2004 में बनाया गया था इसका Stable Version release: 6.0.3.2 है जो की June 17, 2020 को release किया गया है
0 Comments