How to improve PC performance windows 7 , 8.1 , 10

क्या आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड स्लो होने से परेशान है .तो ये ब्लॉग सिर्फ आपके लिये ही है. इस ब्लॉग में हम  आपको 5 तरीके बताउगा जिससे आप अपनी कंप्यूटर के स्पीड को Increase कर सकते है.  इस ब्लॉग में दिये गई कंटेंट का सोर्स HP LAPTOPS के ऑफिसियल  वेबसाइट है.

१. Uninstall Unnecessary Bloatware:-

आपके कंप्यूटर में पहले से Pre Loaded  एप्लीकेशन होते है. जब आप कंप्यूटर खरीदते हो  ये इसमें इनस्टॉल होते है.

और ये एप्लीकेशन समय समय पर अपडेट करने के लिये Screen par Pop Up  Box  ओपन करते रहते है.तो यहाँ पर आपको ये करना है की जिन एप्लीकेशन की जरूरत नहीं हो उनको अनइंस्टाल कर दे. जिससे कंप्यूटर की RAM में स्पेस फ्री हो जाए  RAM के फ्री होते ही कंप्यूटर के स्पीड अपने आप Increase हो जाएगी  

१. इसके लिये आप स्टार्ट पर क्लिक करे और कण्ट्रोल पैनल को ओपन करे.
२.अब प्रोग्राम्स एंड फीचर्स पर क्लिक करे.
३.अब जिस एप्लीकेशन के जरूरत नहीं हो उसपर माउस से राइट क्लिक करे. 
४. अब अनइंस्टाल ऑप्शन पर क्लिक करे.



२.Add more RAM to your PC :-

हम सभी जानते है की जब हमारे कंप्यूटर सिस्टम में कोई टास्क प्रोसेस होता है.तब वह हार्डडिस्क से टास्क फेच होकर ram  में पहले आता है  फिर CPU उसको प्रोसेस करता है. अब ध्यान देने वाली बात ये है की जब आप कोई movie देखते हो तब भी यही प्रोसेस होते है. क्युके आज की टाइम में मूवी की साइज भी 1 GB से ज्यादा होता है. और इसके साथ हे कंप्यूटर में कई सारीएप्लीकेशन समुएलटेनियसली प्रोसेस होते है.जिसके वजह से अगर कंप्यूटर में लगे RAM का साइज काम होता है.तो कंप्यूटर हैंग होने के प्रॉब्लम आते है.इससे बचने की लिये आपको आपके रेक्विरेमेंट के अकॉर्डिंग अपने कंप्यूटर में RAM लगवाना चाहिये . प्रेजेंट टाइम में नार्मल वर्क के लिये 4GB RAM सुफ्फिसिएंट  होते है.


3. Check for spyware and viruses :-

अगर आप ब्राउज़िंग करते है तो कंप्यूटर वायरस का खतरा तो हमेसा रहता ही है.ऐसे में हम मार्किट में अवेलेबल कोई भी एंटीवायरस अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेते ह. अब ये एंटीवायरस एप्लीकेशन आपको वायरस के खतरे से तो बचता ह साथ ही आपकी कंप्यूटर को भी स्लो करता है.क्यों के ये समुएलटेनियसली एक्टिव रहता है.और कंप्यूटर के सभी फाइल्स को स्कैन करता रहता है.
अब यहाँ पर एक खुश खबरे है.की विंडोज अपने ऑपरेशन सिस्टम में वायरस definder टूल पहले से ही  देता है. अगर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को हमेसा अपडेट रखोगे तो मैक्सिमम चान्सेस है की आप हमेसा वायरस से सेफ रहेंगे.